The Indian cricket team under Virat Kohli faced its worst hour of embarrassment while collapsing to its lowest Test score of 36 as a rampaging Australia cruised to an emphatic eight-wicket victory inside two and half days in the opening Day/Night Test on Saturday. There were no demons in the pitch but Josh Hazlewood ( 5 wickets) and Pat Cummins took 4 wickets, displayed fast bowling of highest quality, the impact of which will be far-reaching with three more Tests to go.
एडिलेड डे नाइट टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. पहली पारी में 244 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 36 रन पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट कोहली एंड कंपनी ने केवल 90 रनों का लक्ष्य रखा. इस आसान लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स की फिफ्टी की बदौलत दो विकेट खोकर हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से मात दी. एडिलेड टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भी भारतीय टीम की तरफ से कुछ रिकार्ड्स बने. जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से भी कुछ बड़े रिकार्ड्स बने. आइये एक नजर डालते हैं उन 7 बड़े रिकॉर्ड्स पर.
#TeamIndia #Adelaide #ViratKohli